📍 स्थान: ध्यानधाम सुमेरी पट्टी, अमवा माफी (औराई ब्लॉक, गोपीगंज)
नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब माँ दुर्गा के पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 🙏💐
गौरी माँ के दरबार में हर ओर “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
पंडाल का निर्माण डॉ. एल.एस. मिश्रा (चेयरमैन, जी.डी. पब्लिक स्कूल) और डॉ. शिवम मिश्रा (आशीष आई केयर) के नेतृत्व में, ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।

अष्टमी के दिन भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने माँ के चरणों में भक्ति गीतों की सुरमई प्रस्तुति दी। 🎶🌼
इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे —
गिरजाशंकर मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, देवीशंकर मिश्रा, रिटायर्ड आर्मी अधिकारी शिवपूजन मिश्रा, आशुतोष मिश्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अन्जानआदमी पार्टी), राघवेंद्र मिश्रा, उपेंद्र, स्वतंत्र, शशांक, कृष्ण कुमार सहित अनेक श्रद्धालु और ग्रामीणजन।
जय माता दी! 🙏❤️